विदेश जाएंगी मेनका

विदेश यात्रा के लिए दिल्ली से 8 अक्टूबर को होंगी रवाना मेनका गांधी


सुल्तानपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मेनका संजय गांधी दिल्ली से 8 अक्टूबर को विदेश यात्रा के लिए रवाना होगी। श्रीमती गांधी 17 अक्टूबर को फ्रांस की नेशनल असेंबली को संबोधित करेगी।


फ्रांसीसी बाल अधिकार अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सांसद को आमंत्रित किया गया है।फ्रांस की सांसद सामंथा काजेबोन ने उन्हें 17 अक्टूबर को होने वाली संगोष्ठी में भाग लेने के लिए पत्र भेजा है। सांसद श्रीमती गांधी “बच्चों को हर प्रकार की हिंसा से सुरक्षित करना” (Protecting children from all forms of violence) विषय पर अपना वक्तव्य देगी।सांसद काजेबोन ने भेजे गये पत्र में कहा हैं कि बाल विकास एवं पशु कल्याण को लेकर काम करने के लिए उनकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान बनी है इसी नाते उनको सम्मेलन में संबोधित करने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। इसके पूर्व 10 से 14 अक्टूबर तक ग्लोबल वार्मिंग पर ग्रीस के डेलफी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी सांसद मेनका संजय गांधी आमंत्रित है। सांसद मेनका संजय गांधी को सम्मेलन में शामिल होने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने नामित किया है। यहा वैश्विक पर्यावरण एवं वास्तविक खतरा विषय पर चर्चा करने के लिए दुनिया के टाप विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।