खाकी की बर्बरता: इंडो तिब्बत के जवान को थाने में पीटा
सुल्तानपुर. खाकी का शर्मनाक चेहरा फिर सामने आया है। इस बार किसी आम आदमी नही बल्कि इंडो तिब्बत में तैनात सिपाही पर खाकी की बर्बरता की कहानी सामने आई है। बांस काटने के विवाद में पुलिस ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस में तैनात जवान और उसके भाई को लॉकअप में डालकर पट्टे से पीटा। उसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों का शांति भंग के अंदेशे में चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के पूरेभाव मजरे गोड़वा निवासी मुश्ताक अहमद भारत तिब्बत सीमा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। एक जुलाई की शाम चार बजे मुश्ताक और उनके भाई अशफाक कोठ से बांस काट रहे थे। तब पड़ोसी ने उन्हें बांस काटने से मना किया और चौकी पर सूचना दी। पड़ोसी की सूचना पर राम नगर चौकी इंचार्ज अनुपम नीरज पुलिस के साथ पहुंचे और मुश्ताक और उनके भाई अशफाक को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर पहुंचे। आरोप है कि दरोगा ने दोनों भाइयों को रात भर लॉकअप में रखा और मंगलवार को लॉकअप से बाहर निकालकर पट्टे से पिटाई की। इसके बाद दोनों भाइयों को शांति भंग के अंदेशे में चालान भी कर दिया। दोनों भाई एसडीएम कोर्ट से छूटे बुधवार और फिर पुलिस की बर्बरता की कहानी उन्होंने एसपी हिमांशु कुमार से मिलकर बताई। पुलिस सूत्रों की माने तो जवान ने एसपी को अपनी चोटें दिखाईं। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है। कहा कि जांच में दोषी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।